Published On : Mon, Jun 19th, 2017

अब 2000 और 500 के नोट पाइये सिर्फ ४० रुपये में

Advertisement


नागपुर:
 क्या आपको 2000 एवं 500 के नोट सिर्फ 40 रुपये के दाम पर चाहिए ? हाँ यह सच है. अगर आपको ये नोट चाहिए, तो गांधीबाग एरिया के अग्रसेन चौक में जाईये. जंहा दो बच्चे 2000 और 500 के नोट सिर्फ 40 रुपये में बेच रहें है. राजस्थान से आये इन दो किशोरों ने यहाँ फूटपाथ पे अपनी एक अस्थायी दुकान लगायी है, जंहा ग्राहकों को लुभाने के लिए 2000 और 500 के नोट सलीके से सज़ा के रखें हैं.

अब ये नोट असली है या नकली यह तो आपको ही परखना होगा. जानकारी के अनुसार ये नोट नकली हैं और सिर्फ खेलने में इस्तेमाल हो सकते हैं. पर इन नोटों ने पुलिस, बैंक और बाकी विभागों ध्यान जरूर आकर्षित किया है.


पहली नज़र में यह नोट असली लगते हैं, लेकिन इन्हे “रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया” के बजाय “चिल्ड्रेन बैंक ऑफ़ इंडिया” ने जारी किया हैं. जबकि इनकी गारंटी “चिल्ड्रेन्स बैंक” ने ली है ना की “सेंट्रल गवर्नमेंट” ने. है ना मजे की बात….!!!

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement