Published On : Mon, Aug 28th, 2017

राम रहीम की बेटी का खुलासा: BJP से हुई थी वोटों के बदले केस खत्‍म करने की डील, मिला धोखा

नई दिल्‍ली: साध्‍वी से बलात्‍कार के मामले में दोषी घोषित होने के बाद से डेरा सच्‍चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। लेकिन इस बार जो खुलासा हुआ है वो चौंकाने वाला है। खुलासा किसी ऐसे वैसे ने नहीं बल्‍कि खुद राम रहीम की तीन बेटियों में से एक हनी प्रीत इंसा ने किया है। एक स्‍थानीय सांध्‍य दैनिक से खास बातचीत में हनीप्रीत ने कहा है कि ”बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद डेरा प्रमुख के खिलाफ सारे केस खत्म करने का वादा किया था।” हनी प्रीत के मुताबिक ”बीजेपी ने हम सबको धोखा दिया है।”


और क्‍या-क्‍या कहा है हनी प्रीत ने

सोशल मीडिया पर उस स्‍थानीय सांध्‍य दैनिक की कटिंग वायरल हो रही है। अखबार के मुताबिक हनी प्रीत इंसा ने कहा है कि ‘2014 में चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ शीर्ष नेताओं ने राम रहीम के साथ इस तरह की डील की थी। डील में तय हुआ था कि राम रहीम अपने समर्थकों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। राम रहीम से भाजपा द्वारा वादा किया गया था कि अगर उनके समर्थन के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो उनपर लगे सारे आपराधिक मुकदमों को खत्म करवा दिया जाएगा।’

बाबा की हुई थी अमित शाह से मीटिंग
हनी प्रीत ने दावा किया कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी अनिल जैन और अरुण ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बाबा की मुलाकात कराई थी। इस मीटिंग में तय हुआ था कि गुरमीत राम रहीम के प्रभाव वाली 28 विधानसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में वोट डालने का फरमान जारी करेंगे।बेटी ने खुलासा किया कि इसके एवज में खुद भाजपा हाईकमान से जुड़े नेताओं ने बाबा से पूछा था कि आपको क्या चाहिए? तब बाबा ने कहा था कि उनके खिलाफ यौन शोषण का झूठा मुकदमा चल रहा है उसे खत्म कराएं।

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above


बाबा को भाजपा के करीब लाने में कैलाश विजयवर्गीय का योगदान रहा

हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बाबा को भाजपा के करीब लाने में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का योगदान है। सोशल मीडिया पर विजयवर्गीय और बाबा की चुनाव के दौरान मुलाकात की कई तस्वीरें वायरल हैं। पूरे घटनाक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के मामले में मीडिया के सामने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है।

हनी प्रीत बन सकती हैं राम रहीम की उत्तराधिकारी
आपको बता दें कि 25 अगस्त को पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषा करार दिया है। सोमवार 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी। राम रहीम के जेल जाने के बाद उनकी बेटी हनी प्रीत इंसा को डेरा प्रमुख बनाने की चर्चा जोरों पर है।


ये है अखबार की वो कटिंग जिसमें किया गया है दावा

तस्‍वीर में जिस अखबार की कटिंग आप देख रहे हैं वो हरियाणा का एक सांध्‍य दैनिक है। इसी में हनी प्रीत के इन दावों को प्रकाशित किया है। इसमें कितनी सच्‍चाई है इसका दावा वनइंडिया नहीं करता है। हम आपको सिर्फ वो बातें ही बता रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisement
Advertisement