Published On : Fri, Sep 11th, 2020

उपभोक्ता जागृति अभियान  कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

 नागपुर -६   सित — आ भा ग्राहक कल्याण परिषद ( ए आई सी डब्लयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तरफ से, वी सी ए/ पी सी ए दिन ( वॉयलेंटरी कंज्यूमर एसोसिएशन/ प्रोफेसनल कंज्यूमर एसोसिएशन) पर उपभोक्ता संरक्षण कानून पर उपभोक्ता जागृति अभियान कार्यक्रम लिया गया।   

कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्विन जी mehadia, ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रताप मोटवानी, अधिवक्ता भानुदास कुलकर्णी माधुरी केदार, दूध सिंग, एन रहमतुल्ला, एन सिद्धार्थ सर, देवेन्द्र तिवारी राष्ट्रीय महासचिव, भी उपस्थित थे। सभा को  कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान डॉ अनंत शर्मा, राष्ट्रीय (अध्यक्ष सी सी आई)जयपुर राजस्थान, ने संबोधित किया।

अश्विन जी mehadia ने संबोधित करते हुए कहा कि, उपभोक्ता ओ को नए उपभोक्ता संरक्षण कानून लागू करने पर मा प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी, रामविलास पासवान, मंत्री उपभोकता  मामले, को  धन्यवाद देना चाहिए। देवेन्द्र तिवारी ने नए उपभोक्ता संरक्षण कानून पर उपभोक्ता जागृति अभियान चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को सूचना दी।

अधिवक्ता भानुदास कुलकर्णी ने भी संबोधित किया। कार्याध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑन लाइन प्रक्रिया में शामिल होने पर उपभोक्ता को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि बड़ा व्यव्हार अब बड़ा धोखा भी बन कर रह गया है। 

प्रस्तावना विजय केवालरमानी ने संचालन माधुरी केदार मैडम ने, तो आभार रंजीता नव घरे, ने किया। सभा में रमेश लालवानी, सुनीता पांडे, एड गौरव सिंह सेंगर,अशोक राचलवर, जगदीश नराद, ज्योति जनबंधू, वानमाला अवाथले, मोहमद नई मुद्दिन्न, अशोक जीचकार, अशोक साल्वे, उपस्थित थे।