Published On : Tue, Jun 15th, 2021

ऑन लाइन शिक्षा बहाल व स्थानांतरण प्रमाण पत्र स्थगित करने का आदेश शिक्षण अधिकारी द्वारा

Advertisement

शिक्षण अधिकारी प्राथमिक कार्यालय में पालक वर्ग द्वारा घेराव किया गया जिसमें फ़ीस नहीं भरने पर ऑनलाइन सेवा स्थगित तथा स्थानांतरण प्रमाण पत्र बिना आवेदन के जारी करने के और फ़ीस के मामले को लेकर आदेश जारी करने की माँग रखी गई सैकड़ों बार आवेदन देने पर भी शिक्षा अधिकारी पेरेंट्स को लगातार गुमराह कर रहे एवं कहते हैं कि मुझे प्राइवेट स्कूल पर कारवाई का अधिकार नहीं है

शिक्षा अधिकारी और पालक वर्ग की मध्यस्थता कर आर टी ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मेो शाहिद शरीफ़ द्वारा राष्ट्रीय बाल हक़ आयोग के आदेश व शिक्षा के अधिकार अंतर्गत किसी भी विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जा सकता इसी के आधार पर अधिनियम का उल्लंघन न हो और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की यातना न दी जाए और जो भी मामला पालक और स्कूल संस्थापक के स्तर पर हल हो

इस आधार पर ही शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल की प्राध्यापकों को आदेश जारी किया है की शिक्षा संबंधी कोई भी सेवा से विद्यार्थियों को वंचित नहीं रखा जा सकता पालक वर्ग उपस्थित प्रमुख अभिषेक जैन,अमित होसिंग ,भवानी प्रसाद चौबे स्वारेशा दमके,,राजकुमार टालें,गिरीश पांडे,अजय चालकूरे ,लक्ष्मीकांत साहूजी,अर्चना गिरि, मंजूषा चौगुले ,मोनू चोपड़े , विशाल जैन गुलाम मुस्तफ़ा आदि का समावेश ।