Published On : Tue, Aug 25th, 2020

वाडी मे करोनाग्रस्तो की संख्या पहूंची 221,5 मृत

Advertisement

– नागरिको को गंभीरता से नियम पालन की आवशकता

वाडी: वाडी नगरपरिषद क्षेत्र मे करोना का प्रसार बधते ही जाने से स्वास्थ विभाग व नप प्रशासन सह नागरिको मे भि चिंता का वातावरण दिखाई दे रहा हैं.

Gold Rate
08 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 1,08,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जाणकारी के अनुसार जब तक लोकडाऊन सख्ती से चल रहा था तब तक नागरिक नियम का पालन कर रहे थे जीससे क्षेत्र मे यह महामारी नियंत्रित स्वरूप मे थि.परन्तु जैसे ही लोकडावन मे शिथिलता प्रदान की गई तब से व्यवसाय,नौकरी,मजदूरी,ट्रान्सपोर्ट के कारण नागरिक बडी संख्या मे बाहर निकले,तथा बडी संख्या मे बाहरी क्षेत्र से भि नागरिक यहा पहूंचे तो अनकोने न प स्वास्थ विभाग की ओर जाणकारी देणे मे भि आणाकानी की.परिणाम स्वरूप वर्तमान समय मे करोना ग्रसतो की संख्या मे भारी वृद्धी देखी जा रही हैं.घर घर शिक्षको दवारा सर्वेक्षण व निरीक्षण जारी हैं.

बाधितो की जांचं हेतू वाडी न प व व्याहाड स्वास्थ केंद्र ने वाडी के जी प शाला मे करोना स्वेब केंद्र सुरू किया जीसमे रेपीड जांचं कर अल्प समय मे रिपोर्ट मिलने से उपचार हेतू दाखिल करणा, व कोरोंटाईन प्रक्रिया आसान हो गई हैं.न प से प्राप्त जाणकारी अनुसार अब तक इस करोना स्वेब केंद्र से 2 हजार करोना संशयित रुगणो की जांचं की गई हैं.जीसमे से 221रुग्ण करोनाग्रस्त पाये गये हैं.जिन्हे आवशकता अनुसार उपचार हेतू नागपूर भेजा गया.अब तक 80 प्रतिशत रुग्ण उपचार पसचयात घर वापीस आ गये हैं.20 प्रतिशत रुग्ण मे 1 बाधीत पर नागपूर मेडिकल मे उपचार जारी हैं.

तथा उर्वरित बाधीत घरो मे कोरोन्टाईन कर उपचार निरीक्षण मे रखे गये हैं.दुर्भाग्य से वाडी क्षेत्र मे अब तक 5 करोना संक्रमितो के मृत्यू से सभी मे शोक व चिंता निर्माण होणा स्वाभाविक हैं.वाडी नप के मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले,स्वास्थ निरीक्षक धनंजय गोतमारे,तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ.सचिन हेमके, ने नागरिको से स्थिती को देखते हुये नियमों का गंभीरता से पालन व लक्षण दिखाइ देणे पर खुद होकर स्वास्थ विभाग ,चिकित्सको से सम्पर्क करणे का आवाहन किया किया हैं.

Advertisement
Advertisement