Published On : Sat, May 9th, 2020

– कोविड 19 से लडनें के वास्ते इम्युन सिस्टीम को मजबुत करने कें लिए जन अभियान चलानेवाला नागपुर बनेगा राज्य का पहला शहर

Advertisement

– बिमारी सें हैं लडना, तो आवश्यक हैं इम्युन सिस्टीम मजबुत होना….कोरोना कहर का सामना करने अब शहर कें होमिओपैथ नें की पहल… नागपुर में होमिओपैथी कें सेवाव्रती डॉक्टर सागर हनवंते नें कसी कमर,भारत सरकार कें आयुष मंत्रालय नें भीं कोरोना सें बचाव कें लिए इम्युन सिस्टीम के मजबुती की, की है वकालत… इम्युन मजबुती कें लिए होमिओपैथी में सरल उपाय

नागपुर कोरोवा वाईरस जहाँ जहाँ संभव हैं अपनें पॉव पसार रहा हैं…. कोरोना सें बचना हैं ते घरों में बनें रहों….हाथ धोतें रहो… सैनिटाईजर का उपयोग करो और दो गज की दुरी बनाए रखों, यहीं प्रतिबंधात्मक इलाज हैं….और यहीं वजह रहीं हैं, प्रधानमंत्री लॉक डाऊन कें तीन तीन डोज दे रखें हैं….पर कब तक…???? लॉक डाऊन की अपनी सीमा हैं….कोरोना की एन्टी ड्रग बनने आनें तक घरों में बनें रहना संभव नहीं…क्यो की एन्टी ड्रग कब, कैसे, कौन लाएगा पता नहीं…..और यहीं वजह है, भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय, आयुश मंत्रालय इम्युन सिस्टीम कें मजबुती की बात कर रहा हैं…. आपकी इम्युन सिस्टीम मजबुत हैं, तो कोरोना वाईरस को हजम करनें की क्षमता आप में हैं….

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वर्तमान में कोविड 19 का कोई एन्टी ड्रग नहीं हैं, और बचाव ही इलाज हैं…इस बचाव में एक कदम आगे रखते हुए आयुर्वेद एवं होमिओपैथी में इम्युन सिस्टीम को मजबुत करनें की ताकत हैं….देश कें नाम संदेश देते हुए आयुष मंत्रालय और महाराष्ट्र कें नाम संदेश देते हुए CM उद्धव ठाकरे नें होमिओपैथी की वकालत की हैं….आयुष मंत्रालय एवं CM उद्धव ठाकरे कें आवाहन को प्रतिसाद देतें हुए नागपुर कें समाजव्रती होमिओ पैथ डॉ सागर हमनंते नें कोविड 19 के मुकाबले हेतु नगरजनों कें स्वास्थ्य की चिंता करतें हुए होमिओ मेडिसिन इम्युन बुस्टींग कें लिए देना शुरु कर दिया हैं….

डॉ सागर हमनंते नें बताया, आर्सेनिक 30 दवा इम्युन बुस्टींग कें लिए कारिगर सिद्ध हैं….उन्होंनें सुझाव दिया, पहली बार होमिओपैथ डॉक्टर सें सलाह लेकर इस दवा का अपनें स्वास्थ्य हेतु निश्चित कॉम्बिनेशन तय करना जादा अच्छा होगा….पर मोटामोटी यह दवा कोविड 19 को लेकर कारिगर सिद्ध हैं….

डॉ सागर हनवंते नागपुर कें विभिन्न सेवाभावी संगठन, शिक्षा संस्था, चैरिटेबल ट्रस्ट, आदी माध्यम सें आम नागरिक तक पहुँचकर कोविड सें बचनें कें लिए इम्युन सिस्टीम मजबुत करनें को लेकर जन जागरण कर रहें हैं.. सुबह कें धुप में बैठना, सूर्य नमस्कार, योगासन एवं संतुलित भोजन को लेकर भी वे आग्रही हैं..

कोविड 19 से लडनें के वास्ते इम्युन सिस्टीम को मजबुत करने कें लिए जन अभियान चलानेवाला नागपुर राज्य का पहला शहर बना हैं….अपनें स्वास्थ्य कें लिए हमें ही बनना हैं रक्षक, यही बात डॉ हनवंते नें दोहरायी हैं….

Advertisement
Advertisement