Published On : Thu, Jul 16th, 2020

12वी स्टेट बोर्ड रिजल्ट: Science में चैतन्य, Commerce में आयुषी और Arts में वैभवी रहे टॉपर

 

नागपुर- महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का 12वी का रिजल्ट घोषित हो चुका है. नागपुर शहर में साइंस (S cience) संकाय से आम्बेडकर कॉलेज में पढ़नेवाले चैतन्य अय्यर ने 99.23% प्रतिशत मार्क्स हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है. (Commerce ) संकाय से आदर्श विद्या मंदिर में पढ़नेवाली आयुषी नवगजे ने 96.15.% मार्क्स प्राप्त कर टॉप किया है.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके साथ ही आर्ट्स (Arts) संकाय में एलएडी कॉलेज में पढ़नेवाली वैभवी कोहले ने 94.15 % मार्क्स प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement
Advertisement