Published On : Fri, Sep 28th, 2018

मौनी राय ने शेयर की बेहद फैशनेबल फोटोज, दिखीं बोल्ड, लुक वायरल…

मुंबई: टीवी की दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब मौनी राय बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी कई फोटोज वायरल होती हैं.

आंखों से दिल चुरा लेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे, एकटक मत देखिएगा ये तस्वीर…

उनकी नई फोटोज को भी लोग खूब देख रहे हैं. मौनी ने इन्हें शेयर किया है. लिखा,
Dreamscapes ❣️
#epicshit
फोटोज में मौनी राय बेहद फैशनेबल दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक टॉप और हाई थाई स्लिट रैपराउंड स्कर्ट पहनी है. इसमें कई पोज दिए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Dreamscapes ❣️👩🏻 #epicshit 🤪

A post shared by mon (@imouniroy) on

इन फोटोज को 396,806 लाइक्स मिल गए हैं. लोग इन्हें खूब देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले मौनी राय ब्लैक आउटफिट में दिखी थीं. पर आकर्षण का केंद्र था उनका चश्मा. गोल चश्मों में वे बहद क्यूट नजर आ रही थीं.

गौरतलब है कि मौनी राय को एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ में शिवन्‍या रितिक रहेजा के करेक्‍टर से बेतहाशा लोकप्रियता मिली. उन्‍हें टीवी इंडस्‍ट्री की हॉटेस्‍ट स्‍टार कहा जाने लगा. अब वे फिल्‍मों में काम कर रही हैं.

सूट पहन इस अदा से कहर ढाती हैं मोनालीसा, दिल संभालकर देखें लेटेस्ट फोटोज…

टीवी की नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. शायद यही वजह है कि दिन ब दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है.

वे अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ कर रही हैं. इस मेगा बजट फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा मौनी ने RAW: Romeo Akbar Walter की शूटिंग पूरी की है. इसमें उनके अपोजिट जॉन अब्राहम हैं.

Credit: India.com

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement