Published On : Fri, Nov 9th, 2018

8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा जारी नोटबंदी के हितलारशाही फरमान का विरोध

Advertisement

अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष व सांसद राहुल जी गांधी इनके निर्देशानुसार 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा जारी नोटबंदी के हितलारशाही फरमान का विरोध आज संपूर्ण भारत मे किया गया उसी तरह नागपुर शहर युवक कांग्रेस द्वारा अखिल भारतीय युवक काँग्रेस राष्ट्रीय सचिव व नगरसेवक बंटी बाबा शेळके व शहर युवक काँग्रेस अध्यक्ष तौसीफ खान के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के फजलुर रहमान कुरैशी मध्य नागपुर युवक काँग्रेस अध्यक्ष स्वप्निल ढोके के नेतृत्व में नोटबंदी के खिलाफ़ महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के रोहित खैरवार,शहर उपाध्यक्ष आकाश गुजर, शहर महासचिव व प्रवक्ता शाहबाज़ खान चिश्ती,शहर महासचिव अजहर शेख इनकी प्रमुख उपस्तिथि में युवक कांग्रेस ने अपना रोष व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि आज से दो साल पहले देश मे हुई नोटबंदी से छोटे व्यापारियों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ 100 से ज़्यादा लोगो की जाने गयी 4 करोड़ लोग बेरोज़गार हुए जिसकी ज़िम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार की है इसपर उन्हें माफी मांगनी चाहिए अचानक में मोदी सरकार द्वारा लिया गया फैसले का परिणाम जनता को झेलना पड़ा था जिसके फलस्वरूप युवक कांग्रेसियो ने जनता के साथ मध्य नागपुर स्तिथ गीतांजलि चौक पर सरकार विरोधी नारे लगाकर मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले से जनता को हुई परेशानी के लिए माफी मांगना चाहिए ऐसा आवाहन युवा कांग्रेसियो ने किया।

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष तौसीफ खान ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के समय जनता को ठगा है बिना विचार किये लिये गए फैसले से देश के किसानों ,गृहणियों व आम जनता को नुकसान हुआ है और नोटबंन्दी का फैसला सिर्फ देश के नामचीन उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिये किया गया।

मोदी सरकार ने जनता को भ्रमित किया है कभी कहा नोटबंदी से काला धन वापस आएगा,कभी कहा भ्रष्टाचार कम होगा, कभी कहा नोटबंदी का मक़सद इंडिया को कैशलेश बनाना है

इस अवसर पर पूर्व नागपूर अध्यक्ष अक्षय घाटोळे,उत्तर नागपूर अध्यक्ष अनमोल लोणारे,पश्चिम नागपूर अध्यक्ष अखिलेश राजन,मो. फैझान,शोएब अन्सारी,विशाल वाघमारे,फरदिन खान,नईम शेख, नकिल अहमद,वसीम शेख,तुषार मदने,चेतन समुद्रे,सौरभ शेळके, स्वप्नील बावनकर,हेमंत कातुरे, शुभम रंगारी,योगेश अंबरते,वरून पुरोहित, रिषभ धुळे, अमित मोटघरे, आकाश वासनिक, रोहन पाटील, मुकेश रामटेके, अर्पित गजबिये,शाहिद खान,इम्रान अन्सारी,फारजान रझा इत्यादी कार्यकर्ते उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement