Published On : Tue, Aug 4th, 2020

ग्राहक कल्याण परिषद के *अध्यक्ष बने मेहड़ीया कार्याध्यक्षमोटवानी महासचिव तिवारी

नागपुर: आ भा ग्राहक कल्याण परिषद ( ए आई सी डब्लयू सी) की विशेष सभा संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता अश्विन जी
अग्रवाल ने की। सभा में उपस्थित रहे सदस्यों ने सर्वसम्मति से अश्विन प्रकाश मेहाडिया का नाम पर मुहर लगाई। उसी समय राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष पद पर प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय महासचिव के लिए देवेन्द्र तिवारी के नाम का प्रस्ताव एक मत और ध्वनिमत से आया। सभा में ९० सदस्यों ने भाग लिया।

अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन ३ साल के लिए हुआ है। इस कार्यकारिणी में सम्पूर्ण देश से और सभी की आम सहमति से गठन हुआ है जो इस प्रकार है।
— नव गठित कार्यकारिणी —
१)- अध्यक्ष — अश्विन जी मेहाडीया,। २-राष्ट्रीय महासचिव — देवेन्द्र तिवारी,
३)- कार्याध्यक्ष (5 पद) -a) प्रतपजी मोटवानी (नागपुर), b)माधुरिजी केदार (गढ़चिरौली)
c)सुभाष अग्रवाल ( नागपुर)
d)एन रहमतुल्ला ( हैदराबाद)
e)दूधसिंग जी ( राजस्थान)
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ( 5 पद )-
a)पंकज मिश्रा ( यू पी)
b)प्रो सुधाकर ( तेलंगाना)
c)सर्नपा बार्सी ( कर्नाटका)
d)वनमला अवथले (महाराष्ट्र)
e)नीलम जी अरोरा ( दिल्ली)
*कोषाध्यक्ष * — रमेश लालवानी जी ( नागपुर)
ज्वॉइट सेक्रेटरी ( 5पद )–
a)सुनीता पांडे (नाग)
b)रंजीता नवगरे (नाग)
c) विनीत झा ( जमशेदपुर)
d)एड विजय निर्मला ( तेलंगाना)
e)सुलोचना जी बेहरा( ओडिसा)
सेक्रेटरी – मंजूषा सरकार (वेस्ट बंगाल)
मेंबर — वर्शा निकम, यशवंत एइटंकर, डिंपी सरकार, गज़ाला रमेश, भारत नामदेव, नरेंद्र पदावत
सलाहकार – सिद्धार्थ सर, गणेश शेट्टी, एड गौरव सिंह शेंगार
हेडऑफिस-। नागपूर

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दिल्ली ऑफिस प्रमुख — ललिता मलहन, की नियुक्तियों की गई।

Advertisement
Advertisement