Advertisement
नागपुर: श्री महावीर जन्मकल्याणक पर्व पर निकली शोभायात्रा का स्वागत ( साथ फाउंडेशन ) राजू जैन व बबलू जोशी मित्र परिवार द्वारा पुष्पवर्षा एवं कोल्ड्रिंक की बॉटल वितरित कर किया गया. इस अवसर पर राजेश पांडे, लखन श्रीवास, गुड्डू मोर्य, शिवपाल कुकवास, राजू पालीवाल, राजेश जोशी, रिंकु जैन, किशोर सिद्धपार, सुनील पराते, इंदर, विशाल जैन निलेश भूपतानी, प्रशांत नायक, बंटी जैन, शेलेन्द्र जैन, ऋषि जैन, आनंद वाजपेयी, योगेश जैन आदि उपस्थित थे.