Published On : Wed, Jan 9th, 2019

महदीनगर खापरी मे ताजमहदी जश्न 14 से

चार दिवसीय आयोजन

काटोल : महदी नगर खापरी बारोकर में ताजमहदी जन्मोत्सव 14 जनवरी से होंगा 14 को शाम 6 बजे कोंढाली से शमा ताज के नेतृत्व में ताजमहदी का भव्य संदल निकलकर खापरी दरबार आएगा शाम 7:00 बजे ताजमहदी जश्न का उद्घाटन अतिथि के हाथों होगा रात 8:00 बजे कव्वाल सरताज साबरी और अमरीन आशा की कव्वाली होंगी

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

15 जनवरी को शाम 6 बजे काटोल से गुलाबसिंह चौहान के नेतृत्व में ताजमहदी की भव्य शोभायात्रा निकालकर खापरी दरबार आएंगी रात 8:00 बजे अतिथि के हाथों पूजा पाठ एवं ताजमहदी के स्मारक पर चादर चढ़ाई जाएंगी रात 9 बजे कव्वाली शम्मा ताज व रौनक परवीन की कव्वाली होंगी 16 को रात 8:00 बजे कव्वालो की कव्वाली का मुकाबला होगा 17 को सुबह पूजा समाप्ति तथा महाप्रसाद होगा ताजमहदी जश्न के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम नाजमुजमा के नेतृत्व में होगा

चार दिवसीय ताजमहदी जश्न में भजन कीर्तन कव्वाली पूजा-पाठ सांस्कृतिक धार्मिक क्रीडा स्पर्धा एवं शाह इमाम सरताज महदी के दर्शन का लाभ लेने की अपील संयोजक डॉ कमरूज्जमां सैय्यद गुलाबसिंग चौहान वासुदेव भट पंचम तिवारी बंटी शर्मा रवी पावेजा दिनेशसिंह प्रधान रफीक शेख पंढरी बोरीकर रियाज काजी फिरोज खान पठान विजय कांबळे अजय यादव विपुल पुल्लकवार देवेश शुक्ला नाजिम शेख बिल्लू ठाकुर डॉ सोनू सिन्हा हरिओम कटनकर मुस्ताक अहमद जगन्नाथ सिंह भारत बालपांडे अंकित तागडे इमरान पठाण ने की है

Advertisement
Advertisement