Published On : Wed, Aug 12th, 2020

लादने ‘शब्बू’ काटोल पुलिस के हिरासत में

Advertisement

– काटोल पुलिस औरंगाबाद के नजदीक काजबी पूरा तहसील कुलताबाद में गिरफ्तार किया गया


नागपुर/ काटोल : काटोल शहर में कही दिनों भीशी का व्यापार कर टापटीप चमक-दमक तामझाम सोने अदले से लैस एक अलग पहचान बनाए रखने वाले ‘लादेन’ के नाम से परिचित रफीक दाऊद शेख उर्फ शिब्बू उर्फ लादेन ने काटाेल शहर के बड़े-बड़े डॉक्टर, वकील, नगरपालिका के उपाध्यक्ष पदाधिकारी एवं कर्मचारियों सहीत शहर के बड़े-बड़े व्यापारीयो तथा ठेकेदार सहीत काटोल नामी-गिरामी लोगों भीशी तथा पैसे डबल करने आदि सपने दिखाकर कही दिनों बीसी व्यापार चला रहा जिससे लोगों अभी तक समय-समय पर उनके बीसी जमा किए गए नंबर अनुसार रूपये मिलते गए

व लोगों में अच्छी छवि बनाता चल गया वहीं आटो रिक्षा चलते-चलते 10 लोगों सुरू कि गयी बीसी का व्यापार बढ़ाने कामयाबी हासिल करने के बाद बडे-बडे लोगों नागरिकों के साथ सम्बन्ध स्थापित कर उनको रूपये डबल झासा देकर अभी पिछले कुछ वर्षों से इमानेइतबारे बीसी का व्यापार करता जिससे शहर के अच्छे ख़ासे लोग उसके जाल में फंस गये वहीं अभी कुछ दिनों पहले वह काटोल शहर छोड़कर भागने खबर हवाओं की तरह संपूर्ण शहर फैल गई मगर कुछ कारण वर्ष लोग उसकी शिकायत देने घबराहट महसूस कर रहे थे तभी 4 अगस को एड. आनंद देशमुख, काटोल वकील संघ के अध्यक्ष दिपक केने,एड गुलजार खोजा, एड वंदना चौधरी, एड निलेश बेलसरे, एड सुजीत लाडसे, एड मोहन जोशी, एड भावना अटालकर, एड सतीश पलीये, एड दिनेश काले नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष कोठे, और प्रशांत धिरडे ने काटोल पुलिस स्टेशन अन्तर्गत धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज करायी जिसमें काटाेल की एड. वंदना विवेक चौधरी 1.20 लाख, एड. गुलजार खोजा के साथ 1.75 लाख, न प उपाध्यक्ष सुभाष कोठे 7.75 लाख, प्रशांत धिरडे के साथ 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी वहीं यह आंकडा केवल इतने जनों का नहीं रहकर करोड़ों रुपये झोल रहकर बडे-बडे नामी-गिरामी लोगों अपने जाल फंसाकर करोड़ों रुपये झासा देकर फरार हो गया था वहीं उसके फरार होने तथा धोखाधड़ी करने की शिकायत प्राप्त होते ही काटोल तुरंत कार्रवाई करते हुए काटाेल उपविभागिय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव के मार्गदर्शन में काटोल पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर डिबी खुफिया एजेंसी विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निबूळकर पुलिस सिपाही फिरोज शेख,

आशिष हिरूडकर, धिरज खंते जाच सुरू कर रिस्तेदार यादी तयार कर लादेन शिब्बू की तलाश जारी कर दि वहीं कल औरंगाबाद के नजदीक काजबी पूरा तालूका कुलताबाद जिल्हा औरंगाबाद दोपहर उसके रिश्तेदारों के यहां छिपकर बैठा हुआ था वहीं वह की लोकल पुलिस की भी मदत लेकर उसे दर दबोचा वहीं आज शाम 11 अगस्त को उसे काटाेल लाया गया वहीं कल 12 अगस्त को काटाेल( कोर्ट ) अदालत में पेश किया जाएगा जिसमें उसपर 420 धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है वहीं उसकी गिरफ्तारी खबर शहर के नागरिकों को पता चलते अब बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा खुलकर सामने आ रहे अपने साथ कितने रूपये की धोखाधड़ी हुयी है उसकी शिकायत दे रहे हैं वहीं यह लाखों झोलजपाटा नहीं रहकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामला सामने आ रहा है आगे की जाँच काटोल पुलिस कर रही है.

भीसी प्रकरण मे जो भी पीडीत है उन्होंने आगे आकर पुलीस में शिकायत करने का आवाहन एड आनंद देशमुख ने किया है तथा काटोल पुलीस के कार्यवाही के लिये पुलीस को बधाई दी है।