Advertisement
पंजाब दौरे के दूसरे दिन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार से ऑटो की भिड़त हो गई है। यह सड़क हादसा जालंधर में हुआ। हादसे के बाद केजरीवाल को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
बता दें कि सीएम केजरीवाल अपने चार दिन के पंजाब दौरे पर हैं। वह आज स्वर्ण मंदिर जाएंगे। इससे पहले कल लुधियाना में उन्होंने अकाली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बादल सरकार हमारे खिलाफ साजिश रच रही है और 63 फर्जी सीडी बनवाई हैं।
The damaged car of Delhi chief minister Arvind Kejriwal after a road accident near Punjab Armed Police (PAP) Chowk on the outskirts of Jalandhar on Friday morning