Advertisement
नागपुर- श्याम कराटे एकडेमी की ओर से शुभम इंग्लिश स्कूल में 17 अप्रैल से लेकर 17 जून तक समर कराटे कैंप का आयोजन किया गया था. यह कैंप श्याम कराटे एकडेमी के संचालक और चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसियी श्यामसुंदर वर्मा की अगुवाई में किया गया था. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
इसके दूसरे ग्रुप से पहला स्थान निखिल राय ने हासिल किया है. दूसरे स्थान पर सार्थक चूड़े रहे, तीसरे पर स्वर्णिम ठवले रहे. इसका आयोजन शुभम इंग्लिश स्कूल में किया गया था.
इसके लिए स्कूल के संचालक विलास ठवले का चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसियी श्यामसुंदर वर्मा ने आभार माना है.