Published On : Tue, Sep 24th, 2019

जमकर बरसे बादल लगा आसमान फटा.

Advertisement

काटोल : अभी भी हो रही झमाझम बारिश ने अब किसानों को ओलावृष्टि से खडी फसलें बर्बाद होने की खगार पर आन पड़ है जिससे तहसील में हर रोज एक एक क्षेत्र में रोजाना एक घंटे तक मानों अभी हो रहीं झमाझम बारिश आसमान में बादल फटने जैसा दिखाई दे रहा है

रोजाना एक नए गांव क्षेत्रों में जमकर बरसते हुए दिखाई दे रहा मौसम जिस वजह से खेतों में खडी फसलें अतीवृष्टी के कारण सड़ने लग गयी है कपास पिली गिर रहीं हैं सोयाबीन फसल अभी कटाई के लिए आ गयी है

परंतु बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही रोज सुबह आसमान साफ दिखाई दे रहा वही दोपहर होते होते मौसम ने करवट बदलते हुए आसमानों में काले घनघोर बादलों मंडराते ही दोपहर बाद जमकर बरसे हुए दिखाई दे रहे बादलों से खते खलिहानों पानी बहते हुए दिखाई दे रहा है जिससे अब किसानों अतीवृष्टी के कारण खडी फसलें बर्बाद होने का डर बना हुआ है.