
आलिया और रणबीर के सीक्रेट अफेयर के बीच एक शख्स ने एंट्री मारी है। इस शख्स के आ जाने से रणबीर का दिल टूट सकता है। मिड डे की खबर के अनुसार, आलिया भट्ट, रणबीर नहीं बल्कि कैविन मित्तल को डेट कर रही हैं। जानें कौन हैं कैविन मित्तल।

आलिया को जब भी किसी मदद की जरूरत होती है तो कैविन सबसे पहले आगे आते हैं। ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई खुद आलिया को भी नहीं पता चला। फिलहाल दोनों ही अपने प्यार को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते। वहीं दूसरी ओर रणबीर और आलिया के अफेयर की खबरों ने भी जोड़ पकड़ा हुआ है।
बता दें कि रणबीर कपूर अपने और आलिया के अफेयर की अफवाह से काफी नाराज हैं। खबरों की मानें तो करण जौहर ने अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए इस झूठी खबर को फैलाया है। इस पर रणबीर कपूर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आलिया और करण जौहर की टीम को झूठी अफवाह फैलाने पर फटकार भी लगाई थी।










