वर्धा: जिले के छोटी आरवी कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना और तस्वीरें सामने आये।एक दम्पत्ति ने डेढ़ वर्षीय मासुम बालिका खेतों की ओर जाने वाले रास्ते पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। बुधवार सुबह जब लोग सड़क से निकल रहे थे तब उन्होंने यह दृश्य देखा। दिल को सहमा देने वाला यह दृश्य देख लोग सकते में आ गये।
प्रथमिक रूप से पता चल पाया है के फांसी पर झूल रही ये लाशें पति अनिल वानखेड़े 36 पत्नि स्वाति 32 और बेटी आस्था उर्फ पियूं इन तीनों की है। पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है। पारिवारिक विवाद तथा कर्ज की वजह से भी इस घटना को पुलिस जोड़ कर जांच कर रही है।