Published On : Sat, Sep 19th, 2020

काटोल तहसील में झमाझम जोरदार बारिश

Advertisement

काटोल : काटोल तहसील में अभी कुछ दिनों पानी खुलते फसलें अच्छी-खासी दिखाई दे रही थी उसी तरह चिपचिपी धूप और गर्मी से उमस भरी गर्मी के मौसम से चिड़चिड़ापन लग रहा था वहीं दोपहर होते होते मौसम ने करवट बदलते हुए आज 2 बजे आसमान में बादल छाए रहने तथा धूप छाव के मौसम के गर्मी अपना रूख दिखाई दे रही थी

आसमान में बादलों गर्जना और काले घनघोर बादलों के मंडराने से दोपहर 2 बजे मौसम परिवर्तन करते जोरदार मोटे बुंदो के साथ बरसना प्रारंभ कर दिया करीबन आधे घंटे तक एक जैसे बरसते रहें वहीं अभी जमीन में इतना पानी हो जाने के बाद गर्मी शांत होने का नाम ही नहीं ले रही जिससे फसलों को बहुत पैमाने नुकसान पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है

वहीं लोगों में इस थंडे गर्म पानी के मौसम के चलते बिमारी के प्रकोप बडने का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे अब मौसम परिवर्तन होकर जल से जल शितल था निर्माण होने की बात कही जा रही है।