Published On : Sun, Jun 14th, 2020

झमाझम बारिश किया जोरदार एन्ट्री.

काटोल : अभी दो दिनों शहर तथा ग्रामीण आचल में रिमझिम झमाझम बारिश हो रही है तो कल सुबह से आसमान में बादल छाए रहने तथा धूप छाव के मौसम के गर्मी अपना रूख दिखाई दे रही थी उसी तरह चिपचिपी धूप और गर्मी से उमस भरी गर्मी के मौसम से चिड़चिड़ापन लग रहा था वहीं शाम को कही थंडी हवायें चल रही थी वहीं रात 12:30 बजे के दौरान तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे बादल धूँआधार बॅटींग कर दाली नदियों तथा नालों तथा खेत खलिहानों से बारिश का पानी बहते हुए दिखाई दिया वही 1 से सवा घंटों तक लगातार बारिश होती रही वहीं आज सुबह से आसमान खुला रहकर सूर्य देवता ने दर्शन देकर अपनी सूर्य किरणों के दर्शन कराए वहीं दोपहर होते होते मौसम ने करवट बदलते हुए आसमान में बादल छाए रहने तथा धूप छाव के मौसम के साथ काले घनघोर बादलों मौसम परिवर्तन करते मंडराते हुए 2:30 से तीन बजे के दौरान जोरदार बरसते आधा घटा जमकर बरसे बादलों की बरसात मौसम किया थंडा जिससे अब खेत खलिहानों के कामों तेजी आयेगी वहीं लोगों भिषण गर्मी से राहत मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement