Advertisement
नागपुर: काटोल ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री तथा राकांपा नेता अनिल देशमुख के गृह नगर वाडवीरा गांव में जीत दर्ज की है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक आशीष देशमुख के गुट से सरपंच पद की उम्मीदवार सुनीता बनाईत भारी बहुमत से जीती हैं।
यवतमाल जिले में शिंदे गुट के सरपंच उम्मीदवार जीते
बालसाहेबांची शिवसेना के प्रियंका नीलेश जाधव ने यवतमाल जिले के दिग्रस तालुका में लिंगी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर जीत हासिल की है।
यवतमाल तालुका के बोथबोडन से जीते मारोती कांबले
यवतमाल तालुका के बोथबोडन ग्राम पंचायत में परिवर्तन पैनल के चार उम्मीदवारों को चुनाव में जीत हासिल हुई है। इसी पैनल के 22 वर्षीय युवक मारोती कांबले को सरपंच पद के लिए चुना गया है।