Advertisement
नागपुर: सुराबर्डी परिसर में युओटीसी कैंप में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आंचल रवींद्र चव्हाण (25) मृत युवती का नाम है।
आंचल का भाई यूओटीसी में कार्यरत है। परिवार सहित वह परिसर का क्वार्टर नं. 4 में रहता है। आंचल ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और नौकरी की तलाश में थी। शनिवार रात को खाना खाने के बाद उसके परिजन सो गए। आधी रात में आंचल ने सीढ़ियों के पास रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर को करीब 2.30 बजे परिजन जब वापस आए तो उसे मृत अवस्था में पाया।
परिजन उसे मेयो अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आंचल की आत्महत्या का कारण किसी को समझ में नहीं आया है। वाड़ी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।