Published On : Fri, Apr 30th, 2021

मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्टिंग लैब का गडकरी ने किया लोकार्पण

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्टिंग लैब का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, देश पर आया कोरोना का संकट अनपेक्षित है. इसके चलते उत्पन्न परिस्थिति के चलते सभी अपने-अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी तरह से मदद के लिए आगे आ रहा है. स्पाइस हेल्थ ने महाराष्ट्र के लिए पहली मोबाइल आरटी-पीसीआर टेस्टिंग प्रयोगशाला नागपुर के लिए देकर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है. इसके चलते तीन हजार टेस्ट का परिणाम केवल 24 घंटों में मरीजों को उपलब्ध होंगे और पॉजिटिव मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी. नागरिकों की जान बचाने को ही इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि नागपुर शहर के साथ-साथ पूर्व विदर्भ में भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली जैसे जिलों में मरीजों के नमूनों का परीक्षण भी इस प्रयोगशाला के जरिए होगा. इस प्रयोगशाला के माध्यम से टेस्ट रिपोर्ट 12 घंटों में उपलब्ध होगी.

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above


स्पाइस जेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने स्पाइस हेल्थ के माध्यम से नागपुर को मोबाईल आरटी-पीसीआर टेस्टिंग प्रयोगशाला उपलब्ध कराई है. रेशिमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह परिसर में सादगी से आयोजित एक कार्यक्रम में इस प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया. इस दौरान वे उपस्थित मान्यवरों को संबोधित कर रहे थे. महाराष्ट्र में यह पहली मोबाईल टेस्टिंग प्रयोगशाला है. महाराष्ट्र सरकार, मनपा व स्पाईस हेल्थ की यह संयुक्त पहल है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर दयाशंकर तिवारी ने की. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, नागपुर जिले के पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक गिरीश व्यास, पूर्व महापौर तथा विधायक प्रवीण दटके, विधायक कृष्णा खोपडे, विधायक विकास कुंभारे, विधायक मोहन मते, उपमहापौर मनीषा धावडे, स्थायी समिति के सभापति प्रकाश भोयर, अविनाश ठाकरे, तानाजी वनवे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, स्वस्थ्य समिति सभापति महेश महाजन, हनुमाननगर जोन के सभापती कल्पना कुंभलकर, नगरसेविका उषा पॅलट, शीतल कामडी, सहायक आयुक्त सुषमा मांडगे आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस दौरान स्पाइस जेट के उपाध्यक्ष कर्नल कपील मेहरा, स्पाइस हेल्थ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशांत मदहाब और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी.

Advertisement
Advertisement