Advertisement
नागपूर– “प्रभाताई ओझा स्मृती सेवा संस्था” की ओर से सीताबर्डी पुलिस स्टेशन में तानाजी वनवे (विराेधी पक्ष नेता) नागपुर महानगर पालिका इनके हस्ते संस्था के अध्यक्ष रामकिशन ओझा इनकी उपस्थिती में खाने के पॅकेट वितरित किए गए. मेयो हॉस्पिटल व विभिन्न जगहों पर कुल 1600 पॅकेट दिए गए.
इस दौरान संस्था के सचिव डॉ. मनोहर मुददेश्वर, कोषाध्याक्ष पंकज शाहा, अनिल देशमुख, हरीश राठी, गोविंद राठी, CA हरीश भोनेजा, निलेश ठक्कर, हरजीत भाटिया, निलेश गडिया, निलेश वसानी, दिनेश आचार्य,विजय बगानी, हेमंत गोरले, रफीक पठाण, अल्ताफ पठाण, तुषार दांडेकर ने सहयोग किया.
Advertisement