Advertisement
चंद्रपुर। शहर के दाताला के ईरई नदी पूल के पास शनिवार को 1 दिन के बच्चे का आधा खाया भ्रूण पाए जाने से खलबली मच गई. ईरई नदी के पूल के पास एक मंदिर के समीप यह आधा नष्ट हुआ भ्रूण दिखाई दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पेट के निचे का हिस्सा जानवरों द्वारा खाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
File Pic