Advertisement
नागपुर : पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर द्वारा स्कूली छात्रों के लिये आँखों की जांच के कार्यक्रम का आयोजन वाठोडा स्थित हमारी पाठशाला उच्च प्राथ.विद्या मंदिर मे किया गया.
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. समीर गाडे ने 150 छात्रों की जांच की और छात्रों को मार्गदर्शन किया. जरूरतमंद छात्रों को प्रज्ञा मोदी की ओर से नि:शुल्क चश्मे दिये जायेंगे.
विदर्भ सेवा समिति के कार्याध्यक्ष डॉ. संतोष मोदी, स्कूल के संचालक राजेन्द्र नखाते, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री मनोज बंड, स्कूल की मुख्याध्यापिका वृषाली चंदनखेडे, शाखा अध्यक्ष शरद मचाले प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन भक्ति नखाते ने किया. शिविर के संयोजक रमेश उदेपुरकर, कुलभुषण डहाले थे.
कार्यक्रम मे शांतिनाथ भांगे, शशिकांत बानाईत, अमोल भुसारी आदि उपस्थित थे.
Advertisement