Advertisement
नागपुर: बदलती जीवन शैली व दौड़ धूप के इस दौर में स्वास्थ्य को बेहतर रखना कठिन हो गया है। काम का तनाव व समय के अभाव में हम अपने शरीर की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे है। इस सारी समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डालने हेतु नागपुर आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले “ओटीवर” इस कार्यक्रम के अंतर्गत “बेहतर स्वास्थ्य हेतु व्यायाम व योग”
इस विषय पर राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी में योग शिक्षक व प्रसिद्ध योगा थेरेपिस्ट डॉ प्रवीण डबली की भेट वार्ता प्रसारित की जाएगी। यह व्याख्यान शुक्रवार (12.7.19) दोपहर 2 बजे नागपुर आकाशवाणी पर प्रसारित की जाएगी। डॉ प्रवीण डबली गत 20 वर्षों से योग के माध्यम से लोगो को अपने स्वास्थ्य के संबंध में जागृत करने का प्रयास कर रहे है। दवाई के बगैर बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने की कला लोगो को सीखा रहे है।
Advertisement