Published On : Sat, Apr 25th, 2020

टुगेदर वी कैन एन जी ओ समूह के माध्यम से वितरित करें खाद्य सामग्री और भोजन:ऐडु फ़र्स्ट

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते विगत एक माह से लगातार स्वयंसेवी संस्थाओं का समूह “टुगेदर वि कैन” भोजन सामग्री तथा और जीवन आवश्यक वस्तुएँ वितरित की जा रही है और साथ ही वह बहाना भी वितरित किया जा रहा है लेकिन ज़मीनी स्तर पर इसका जायज़ा शाहिद शरीफ़ अध्यक्ष ऐडु फ़र्स्ट फ़ाउंडेशन द्वारा लिया गया उस वक़्त मध्यम वर्गीय लोगों ने अनाज का अधिक मात्रा में उपयोग नहीं किया उसका कारण यह था कि कई संगठन और निजी संस्थान भोजन सामग्री वितरण कर रहे थे

और एक ज़रूरत मन को अधिक संख्या में भोजन प्राप्त हो रहा था और वह स्वाद के अनुसार उसका उपयोग कर रहा था और बचा हुआ भोजन नष्ट हो रहा था उसी प्रकार संस्था के माध्यम से भोजन सामग्री भी वितरित की गई उसमें भी 2-3 बार एक परिवार को भोजन किट प्राप्त हुई ,हम सभी संस्थानों से आग्रह करते हैं

कि पका हुआ भोजन नाश्ते न हो और भोजन किट का दुरुपयोग न हो इसलिए राशन कार्ड में किट का उल्लेख हो और वो ज़रूरतमंद तक पहुँचे इसके लिए संगठन का गठन हुआ है और इस में महानगर पालिका तथा पुलिस विभाग का भी नियंत्रण है सनद रहे संस्थाओं को किसी भी प्रकार की सामग्री प्रशासन से मिली नहीं है चंदे के माध्यम से यह समाज सेवा की जा रही है जिस को भी दान करना है वो सीधा संस्थान समूह को कर सकता है

शाहिद शरीफ़
अध्यक्ष
ऐडु फ़ाउंडेशन