Published On : Fri, Oct 23rd, 2020

जयसवाल महिला समिती के उपाध्यक्ष पद पर दिपशिखा जयस्वाल

काटोल -नागपुर जिला जयसवाल सभा के महिला जयसवाल सभा की कार्यकारणी हाल ही में साई श्रध्दा लाॅन में संपन्न हुई.इस सभा में जयसवाल महिला सभा की संस्थापक हेमलता जयसवाल को सर्व संमती से संस्थापक/मार्गदर्शक चुनी गयी.

इस के साथ ही इसी बैठक मे जयसवाल सभा के अध्यक्ष राजीव जयसवाल के उपस्थिती में हेमलता जयसवाल के सलाह पर नागपुर जिले की 40सदस्यीय महिला जयसवाल संगठण के कार्यकरणी घोषित की गयी. इस कार्यकारणी में संगीता जयसवाल को अध्यक्ष, सचीव- प्रीती जयसवाल, उपाध्यक्षों में दिपशिखा जयसवाल( काटोल), रश्मी जयसवाल, पूनम जयसवाल, किर्ती जयसवाल, सह-सचिव-रिता जयसवाल, रचीता जयसवाल,इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्यों की भी नियुक्ती की घोषणा की, नई कार्यकारणी के पदारोहण समारोह के अवसर पर नागपुर महानगर पालिका के पुर्व महापौर कल्पना पांडे, तथा नगरसेविका आभा पांडे की प्रमुख उपस्थिती थी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement