Published On : Tue, Oct 1st, 2019

गुजराती भक्ति गीतों में मग्न हो रहे भक्त

Advertisement

नवरात्र महोत्सव मंडल क्वेटा कालोनी में जगमगा रही ज्योति

नागपुर: नवरात्र महोत्सव मंडल, क्वेटा काॅलोनी में भक्तगण गुजराती भक्तिगीतों में झूम रहे हैं. इस वर्ष माता शक्ति और शिवजी के अर्धनारेश्वर रूप शिवशक्ति की विशेष आराधना की जा रही है. मंडल की ओर से हर साल गुजराती संस्कृति की नृत्य भक्ति की अनोखी परंपरा का आनंद उठाने के लिए गरबों का आनंद उठाया जाता है. गरबा के लिए महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग मंडपों की व्यवस्था की गई है. लोग अपने-अपने घरों से खास पारंपरिक पोषाक में यहां आ रहे हैं. महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को भक्तों ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

गरबा शुरू होने से पूर्व माता की आरती की गई. आज के आरती के यजमान दर्शन पुरोहित, भावेश दिवानी, टिकूमल रामरखियानी, किरीट भाई वखारिया, आदित्य खंडेलवाल, डाॅ नरेश नेब, सुरेखा साठवने, विद्याधर जोशी, निशा सोमैया, डा. सुचिता बंसुले ने सहित अन्य ने की। प्रतिदिन आरती व गरबों का समय शाम 7 से रखा गया है।

Gold Rate
19 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,98,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सफलतार्थ सफलतार्थ अध्यक्ष मुकेश कामवानी, महासचिव प्रफुल्ल गणात्रा, सचिव आकाश आचार्य, उपाध्यक्ष रामराज नाडार, अल्केश सेलानी, हरि सारडा, कोषाध्यक्ष भरत सोनी, सहसचिव गिरीश मेहता, राजू आचार्य, चंद्रकांत नथवानी, सहकोषाध्यक्ष विजय नाग्रेचा, आनंद कारिया, धनराज पुरोहित, को-आॅप सदस्य किरीट कारिया, सुरेश पटेल, अजय कामदार, डा. नरेश नेब, स्थायी आमंत्रित सदस्य जीतेंद्र लाल, किरीट कक्कड़, परेश मेहता, विवेक शुक्ला, भरत पुरोहित, रवि नाडार, राजू माहेश्वरी, सचिन नथवानी, सुनील हजारे, हंसमुख रायचड़ा, आशीष पलांदुरकर, सतीश गेदूरानी, जयेश रामरखियानी, जयेश सेजपाल, प्रकाश मुदड़ा, हरीश कृष्णानी, डा. पी सिद्ध, गौरव बतरा, राधेश्याम चचड़ा, विराग जोशी, मनीष मनसाता, सुनील चचड़ा, अनिल मुनियाल, हर्षद लाखानी, रमेश पटेल, मनिष हुडिया, विनय व्यास, निर्मल गुरिया, नितीन पारेख, गोपी वर्मा, भरत नागे्रचा, करन वर्मा, राजकुमार शाहू, चेतन सावला, दिनेश चचड़ा, प्रमोद हुडिया, संतोष शाहू, सागर वर्मा, राजेश डंेगे सहित अन्य प्रयासरत हैं।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement