Published On : Wed, Sep 2nd, 2020

दौलामेटी ग्राप का कार्यकाल समाप्ती पर पदाधिकारी-सद्सयो को भावपूर्ण बिदाई

प्रशासक कृष्णा ऍम्बेवार ने संभाला पदभार!

वाडी( सं) अमरावती महामार्ग स्थित ग्रा.प दौलामेटी का पाच वर्षीय कार्यकाल 30 अगस्त को पूर्ण होणे से सरपंच,उपसरपंच,ग्रा.प सदस्य के लिये प्रशासन की ओर से भावभिनि बिदाई समारोह आयोजित किया गया था.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ज्ञात रहे की जीन ग्रा.प का कार्यकाल पूर्ण हुवा ऐसे ग्रा.प का करोना की स्थिती से चुनाव कार्यक्रम आयोग दवारा स्थगित किया गया.तथा ग्रा.प पर किसी अन्य शासकीय अधिकारी,ग्राम सेवक,की प्रशासक के पद पर नियुक्ती की गई हैं .ग्रा.प दौलामेटी मे भि कृष्णा ऍम्बेवार ने प्रशासक के रूप मे पदभार ग्रहण किया.ग्राम विकास अधिकारी विष्णू पोटभरे व नवनियुक्त प्रशासक के अगुवाही मे 30 अगस्त को सभागृह मे आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिल्हा परिषद सदस्या ममता धोपटे ने की .मचं पर उपस्थित अतिथी प.स सदस्य सुधीर करंजीकर ,प्रशासक कृष्णा ऍम्बेवार ,ग्रा.विकास अधिकारी विष्णू पोटभरे के हाथो सरपंच आनंदीबाई कपनीचोर,उपसरपंच गजानन रामेकर शॉल-श्रीफल,पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.सद्सयो का भि सन्मान किया.सरपंच-उपसरपंच ने 5 वर्ष सहकार्य के लिये सभी का आभार व्यक्त किया.

जी प सदस्य ममता धोपटे,प.स सदस्य सुधीर करंजीकर ने भि समयोचित विचार व्यक्त कर सभी को समाजसेवा मे जुडे रहणे का आग्रह किया.नवनियुक्त प्रशासक ने सन्मानपत्र का पठण किया,तथा सभी से सहकार्य की अपेक्षा व्यक्त की.कार्यक्रम का संचलन-प्रस्तावना ग्रा.विअ.विष्णू पोटभरे ने व्यक्त की.अंगणवाडी सेविका,आशा वर्कर,अन्य उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement