Advertisement
बुलढाणा : शहर में कम समय में लोकप्रिय हुए अरिहंत मल्टीस्टेट को.ऑप क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड बुलढाणा संस्था के जानेफल शाखा का उद्द्घाटन शोभा सुभाषराव झनक के हाथों 4 अक्टूबर को पूर्व मंत्री बलिराजा स्व. सुभाषराव झनक के जन्मदिन के अवसर पर किया गया.
इस दौरान बाबासाहेब भोंडे, वसंतराव जवरे, अरिहंत मल्टीस्टेट को.ऑप.क्रेडिट सोसा ली. के अध्यक्ष जितेंद्र एन. जैन, जयकुमार दर्डा, डॉ. रा.ग. राठी, कुंडलीकराव झनक, संतोष चांडक, परवीन रेदासनी, दिलीप कोठारी सुभाष नाहटा, चंपालालजी नाहटा, चंपालाल जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. शाखा द्वारा भारत के सभी शहरों के लिए डीडी, आर.टी.जी.एस. व एन.ई. एफ.टी. की सुविधा बगैर कमीशन उपलब्ध व पांच मिनट में गोल्ड लोन उपलब्ध होगा ऐसा संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र एन. जैन ने बताया.
Representational pic