Advertisement
मुंबई: अलिबाग तहसिल के आक्षी मे रहने वाले परिवार ने आत्महत्या का प्रयास किया जिस के बाद स्थानीय लोगो ने इन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया.
आत्महत्या की कोशिश करनेवालों के नाम रामचंद्र पाटील (60), रंजना पाटील (50), कविता राहुल पाटील (25) स्वराली पाटील (देड साल) एवमं स्वराज पाटील है .
एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने आत्महत्या की कोशिश क्यों कि यह अपने आप मे पहेली है,फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है