Published On : Tue, Mar 27th, 2018

118 परीक्षाओं के बाद अब 12 परीक्षाओं की तारीखें भी आगे बढ़ी

Nagpur University

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी का 105वां दीक्षांत समारोह 24 मार्च को सम्पन्न हुआ. समारोह के लिए पहले 118 परीक्षाओं की तारीखें बदली गई थी. लेकिन अब और 12 परीक्षाओं की तारीखे भी आगे बढ़ाई गई है. 24 मार्च को होनेवाली पहले की 118 और 12 कुल मिलाकर 130 परीक्षा अब 8 अप्रैल 2018 यानी रविवार को होगी. नागपुर यूनिवर्सिटी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इन परीक्षाओं में बीएससी फॉरेंसिक साइंस, बीसीए, बीएसडब्ल्यू ,बीए, एमएससी, मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इंफोरसाइन्स और एमएससी टेक शामिल है. परीक्षाओं की केवल तारीखे आगे बढ़ाई गई है. परीक्षा के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. 24 मार्च से पहले ही 118 परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाने का निर्णय नागपुर यूनिवर्सिटी ने लिया था. जिसके बाद 12 परीक्षाओं की तारीखें बदलने का निर्णय लिया गया है. हालॉकि सिनेट सदस्य द्वारा यूनिवर्सिटी के इस निर्णय का विरोध भी किया गया था.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement