कोंढाली (नागपुर)। यहां के राजकमल ढाबे के एक टाटा इंडिका कार ने दुपहिया को को टक्कर मार दी, जिससे दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना गुरुवार 2 मार्च सुबह 8 बजे घटी. आशीष गुणवंत लोखंडे (29) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल के एस.के.एस. माइक्रो फायनांस का कर्मचारी आशीष अपनी दुपहिया क्र. एम.एच.40-एम-0206 से सुबह कोंढाली के समीप मसाला गांव में महिला बचत गट को अर्थ सहाय्य करना तथा वसुली करने जा रहा था. वह मसाला रोड के समीप के राजकमल ढाबे के सामने के टर्निग पर मुड़ा. इसी दौरान नागपुर से अमरावती जा रही टाटा इंडिका विस्ता कार क्र. एम.एच.34-ए.ए.4592 ने मोटर दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दुपहिया सवार आशीष जख्मी हुआ. जख्मी को कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भर्ती किया. जहां डा. पूजा ठवरे ने आशीष को मृत घोषित कर दिया. आशीष के पास 1 लाख 40 हजार रूपये थे जो एस.के.एस. माइक्रो फायनांस के व्यवस्थापन नंदराज गोंडाने को लौटाई. इस घटना की जाँच थानेदार लांबट, संजय भांडवगडे, गजानन घरोडे, सुधाकर उईके कर रहे है.
Representational Pic