Published On : Tue, Mar 31st, 2015

भद्रावती : रामनवमी पर शरबत वितरण

Advertisement

Sharbat distribution On raamnavami
भद्रावती (चंद्रपुर)। स्थानिक जामा मस्जिद चौक में रामनवमी के उपलक्ष पर भाविकों को शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त शरबत कार्यक्रम श्री भद्रनाग मस्कर्या गणेश मंडल के माध्यम से थानेदार साखरकर की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकता मुनाज शेख के हांथो किया गया.

रामनवमी के उपलक्ष पर शहर में श्री राम झांकी तथा रैली निकाली गई थी. इस अवसर पर धार्मिक सलोखा और सामाजिक कर्त्यव्य जानकर भाविकों को शरबत वितरण किया गया. इस दौरान धनराज माहुरे, राकेश किनेकर, शुभम नागपुरे, शुभम बगड़े, नाना केवट, निशांत देवगडे, विपीन देवगडे, प्रमोद वावटे, इमरान शेख, संदीप लोनाटे, मंगेश चिंगलवार अक्षय बंडावार उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 july 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver/Kg 1,08,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above