Published On : Tue, Feb 10th, 2015

तलेगांव : पटवारियों के आंदोलन से किसान परेशान

Advertisement


जिला प्रशासन सुस्त

तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। वर्धा जिले के मंडल अधिकारियों के करीब 10 से 12 पद गत तीन वर्षों खली है. तलाठी और कोतवाल के पद भी खाली है. पटवारी के आर्थिक और सेवा विषयक अन्य मांगे जिला स्तर पर प्रलंबित है. जिसके लिए विदर्भ पटवारी संघ की ओर से बार-बार लिखीत आवेदन करके भी शासन अनदेखी कर रही है. जिससे विदर्भ पटवारी संघटना ने 5 जनवरी 2014 को जिलाधिकारी को लिखित पत्र दिया। उसके बाद 16 जनवरी 2015 को सम्पूर्ण जिले में अतिरिक्त काम बंद करके आंदोलन शुरू किया है. इस बात को 15-20 दिन हुए है. तलाठियो की मांगो पर ध्यान नही दिया गया. इन सभी बातों से किसानों को परेशानी हो रही है. अगर पटवारियों की मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो पटवारी संघटना ने सम्पूर्ण जिले में बंद आंदोलन करने का इशारा दिया है.

File Pic

File Pic

farmer 1

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement