अकोला। पिंजर पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले निंबारा में दस वर्षीय नाबालिग पर गांव के युवक ने दुष्कर्म करने के मामले में उक्त नाबलिग की मां की शिकायतनुसार दुष्कर्म का अपराध पिंजर पुलिस ने दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, निंबारा में कक्षा चौथी में पढ रही दस वर्षीय बालिका खेल रही थी. पेशाब करने मिट्टी का टिले के पिछे गई. दौरान गांव के संतोष गौतम बरडे (27) ने उसे पकडकर उस पर अत्याचार किया. यह बात बालिका की मां को मालूम पडते ही उन्होंने पिंजर पुलिस थाने मेंशिकायत दर्ज की. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही अकोला से जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ने थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उक्त मामले में युवक के लिए दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. बालिका की मेडीकल जांच करने के लिए उसे अस्पताल में भेजा गया है. आगे की जांच थानेदार शिरभाते के मार्गदर्शन में शुरू है.
Representational Pic