दामाद गिरफ्तार
मोर्शी (अमरावती)। पारिवारिक कारणों से हुए झगड़े में दामाद ने ससुर के पेट में छुरा घोंपकर हत्या कर दी. यह घटना मोर्शी के रामजीबाबा नगर परिसर में शुक्रवार की सुबह 7 बजे हुई. मृतक रमेश रामचंद्र तांबुस्कर (55) है. मोर्शी पुलिस ने हत्यारे संजय बालापूरे को हिरासत में लिया है.
वर्ष 2009 में रमेश की बेटी के साथ नागपुर निवासी संजय दामोधर बालापूरे का विवाह हुआ था. जिसे दो बच्चे भी है. संजय शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता. यातनाओं से परेशान होकर रमेश बेटी को घर ले आया था. वह दूबारा उसे ससूराल भेजने तैयार नहीं था. इसीलिए संजय बार-बार ससूराल में आकर मेरी पत्नी को घर भेजो वर्ना मै आत्महत्या कर लूंगा ऐसी धमकी दे रहा था. इसी कारणों से 7 जनवरी की रात 11 बजे संजय व रमेश के बीच झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि संजय ने छुरी से रमेश के पेट में सपासप वार किये. जिसे बचाने के प्रयास में रमेश का बेटे दीपक भी घायल हो गया. इस मारपीट में संजय को भी चोटे आयी. रमेश को पहले उपजिला अस्पताल भरती किया. यहां से अमरावती जिला अस्पताल में रेफर किया. यहां शुक्रवार की सुबह 7 बजे इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया. मोर्शी पुलिस ने पहले 307 के तहत मामला दर्ज किया था, किंतु उसकी मौत होने के बाद पुलिस ने दफा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
Representational Pic