- पुलिस निरीक्षक विखे ने जारी किया नोटिस
- अनेक वर्षों से नागरिकों को था इंतजार
मूल (चंद्रपुर)। अनेक वर्षों से मूल में अनेक स्थानों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की नागरिकों की माँग की टोह लेकर पुलिस निरीक्षक जी.आर. विखे द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाने के बाद नागरिकों में उम्मीद जगी है. नागरिकों ने पुलिस निरीक्षक की पहल का तहेदिल से स्वागत कर धन्यवाद दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल के नए पुलिस निरीक्षक जी.आर. विखे ने नागरिकों के हित रक्षा व अपराधियों की गतिविधियों को रोकने व नागरिकों की सम्पूर्ण सुरक्षा के मद्देनजर पहल करते हुए सबसे पहले मूल के अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा है. मूल के सोमनाथ मार्ग व विश्रामगृह मार्ग का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश व कुछ लोगों को नोटिस जारी किया है.
इससे पूर्व पूरे शहर में व्याप्त अतिक्रमण से संबंधित जानकारी नागरिकों ने देकर शहर को अतिक्रमण के जाल से मुक्त करने की अपील की थी, किन्तु इसकी सुध नहीं ली जा रही थी. अब पुलिस निरीक्षक द्वारा नोटिस जारी किए जाने से नागरिकों में राहत मिलने की आशा जगी है.
File Pic