Published On : Sat, Dec 6th, 2014

आष्टी : चौडमपल्ली में महिला की अस्मत लूटने का प्रयास


जेवरात व रुपये लेकर भागा, मामला दर्ज

आष्टी (गड़चिरोली)। शहर से 10 कि.मी. के अंतर पर स्थित चौडमपल्ली में एक महिला की अस्मत लूटने का 19 वर्षीय युवक ने असफल प्रयास किया. वहीं वह महिला के जेवरात व 2000 रुपये भी छिनताई करने की बात प्रकाश में आयी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक 60 वर्षीय महिला 5 दिसम्बर को शाम 5.30 बजे के दरम्यान शौच के लिए घर के सामने खेत में गयी थी. वहां अकेली पाकर नितिन अर्जुन कन्नाके (19), चौडमपल्ली ने उसे रास्ते में जमीन पर पटक गला दबाकर उसका ब्लाउज फाड़ कर सिर पर मुक्कों की बरसात कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा. इतने में महिला के पुत्र बाबूराव अंकलू दंडकेवार व संतोष नानमेनवार भी वहीं दूर शौच से निवृत्त होकर घर लौट रहे थे.  मार लगने के कारण महिला बेहोश जमीन पर पड़ी थी. दोनों को आते देख नितिन घने जंगल में जा छुपा. पुत्र ने बेसुध माता को तत्काल ग्रामीण अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराकर आष्टी पुलिस में रपट लिखवायी. पुलिस जाँच में पता चला कि उक्त आरोपी ने महिला के जेवरात व 2000 रुपये कुल 30 हजार का माल छिनताई कर भाग गया. उक्त आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement