Advertisement
बुलढाणा। अ.भा. कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस की ओर से झारखण्ड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बूथ समन्वयक व निरीक्षक के रूप में धनबाद जिला अंतर्गत विस क्षेत्र के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक रिंढे की नियुक्ति की गई है. पिछले अनेक वर्षों से दीपक रिंढे कांग्रेस पार्टी के जुड़े हुए हैं. इसी के मद्देनजर उनकी विधानसभा निरीक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है. उन्होंने नियुक्ति का श्रेय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव मुकुल वासनिक, युकां अध्यक्ष राजीव सातव को दिया है. इस नियुक्ति पर कांग्रेस के बहुसंख्य कार्यकर्ता उनका अभिनंदन कर रहे हैं.