उपवनसंरक्षक ने मांग पूरी करने का दिया आश्वासन
आल्लापल्ली (गडचिरोली)। वनविभाग के अंतर्गत आल्लापल्ली वनविभाग के वनकर्मचारियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ गुरुवार से वनकर्मचारियों का वनकर्मचारी अन्याय निवारण कृति समिती की ओर से वनविभाग के वनसंपदा कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू था.
आंदोलनकर्ताओं ने कल की रात कार्यालय के सामने गुजारी. उसके बाद शुक्रवार सुबह 10:30 बजे आल्लापल्ली वनविभाग के उपवनसंरक्षक हेमंतकुमार मीना और सहाय्यक उपवनसंरक्षक तिरपुड़े ने आंदोलनकर्ताओं के सामने बैठकर मांग मंजूर की. समिती ने आंदोलन दोपहर 3 बजे ख़त्म किया.
इस चर्चा में 5 वनकर्मचारियों का निलंबन वापस लिया गया. वनकर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार, अवैध बांबु कटाई प्रकरण, बिट वनरक्षक और क्षेत्र सहाय्यक को सहायता देना इस तरह की मांगे चर्चा में मान्य की गई. इस दौरान समिती की ओर से अविनाश भंडागे, चंद्रशेखर, योगेश शेरेकर, आर.एस.मडावी, अनिल झाडे चर्चा में शामिल थे. साथ ही समिती की ओर से उपवनसंरक्षक हेमंतकुमार मीना और सहाय्यक उपवनसंरक्षक तिरपुड़े को पुष्पगुछ देकर पदाधिकारियों ने आभार माना.