Published On : Thu, Nov 13th, 2014

गडचिरोली : गाज गिरने से तीन महिलाएं जख्मी

Advertisement


Injured in hopital
गडचिरोली
। चामोर्शी से 8 किमी दुरी पर वालसरा में गाज गिरने से तीन महिलाए जख्मी हो गई. यह घटना दोपहर 2 बजे के करीब घटी. जख्मियों को चामोर्शी ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धान फसल की कटाई शुरू है. जिससे वालसरा के मनीषा नीलकंठ सनडुके (35), महानंदा उमाजी मडावी (36), मंदाताई श्यामराव मुलकलवार (40) धान कटाई के लिए मंगलदास सातपुते के खेत में गई थी. इस दौरान धान काटते दौरान 2 बजे के करीब अचानक बारिश शुरू हुई और गाज गिरी. इसमें उक्त तीनो महिलाएं जख्मी हो गई. जख्मियों को चामोर्शी ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया है. वैद्यकीय अधिकारी डॉ. बिधानदेवरी जख्मियों पर उपचार कर रहे है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही चामोर्शी के तहसीलदार अशोक कुंभरे ने अस्पताल जाकर जख्मियों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने सरकार की  नैसर्गिक आपत्ती योजना अंतर्गत जख्मियों को 9,300 रूपये की मदद जाहिर की तथा चामोर्शी पंचायत समिति के उपसभापति केशव भांडेकर ने जख्मियों से मुलाकात की. इस घटना का मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement