Published On : Mon, Oct 27th, 2014

कोरपना : भाजपा के नवनिर्वाचित वि. संजय धोटे का सत्कार

Sanjay Dhote
कोरपना (चंद्रपुर)।
हालही मे हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आया जिसमे राजुरा विधानसभा में 65 सालों बाद भाजपा की सत्ता आई. संजय धोटे का जाहिर सत्कार कार्यक्रम हुआ जिसमे रैली कोरपना बस स्थानक से आंबेडकर चौक तक निकाली गयी. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष विधानसभा प्रमुख खुशाल बोंडे की प्रमुख रूप से उपस्थिति थी. भाजपा तालुका अध्यक्ष नारायण हिवरकर, अरुण मस्की, शिवाजी शेलोकर, रमेश भालेराव, महादेव एकरे, वाघुजी गेडाम, महादेव जायसवाल, वसंता बहिरे, समीर पटेल, नूरभाई, अरुण मडावि, विनोद नवले, इंगले आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाजपा अध्यक्ष कोरपना नारायण हिवरकर ने किया. तथा संचालन विशाल गज्जलवार ने किया. इस दौरान कोरपना तालुका की समस्या जैसे सिंचन, बस स्थानक, बस डेपो, एस.डि.ओ. कार्यालय, पारडी-खातेरा नदी पर पुल, गड़चांदुर-आदिलाबाद रेलवे मार्ग, कपास का भाव, पशु वैद्यकीय अधिकारी आदि समस्याओं पर अधिक ध्यान देना चाहिए ऐसा आवाहन किया गया.

इस दौरान राजुरा विधानसभा प्रमुख खुशाल बोंडे ने विधायक संजय धोटे का पुष्पहार डालकर स्वागत किया. इस दौरान विधायक धोटे ने अपने भाषण में कहां कि, हर गांव का विकास यही भाजपा का लक्ष है. किसानों के लिए दाम बढ़ाने का प्रश्न विधानसभा में रखेंगे ऐसा आश्वासन धोटे ने किया. कोरपना की जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का प्रयास करेंगे. समस्याओं को सुलझाया जायेगा ऐसा गांव वासियों को विश्वास दिलाया. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मंगल बावने, भारत काकड़े,प्रवीण साखरकर, शंकर दिनाके, घनशाम लाजने, प्रदीप मोदीतकर, अनिल राउत,बादुरकर, वामन झाड़े आदि कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement