Published On : Sat, Oct 18th, 2014

साकोली विधानसभा का नया विधायक कौन?

Advertisement


साकोली (भंडारा)।
1962 में साकोली विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया. 1962 में आखूजी पाऊलझगडे, 1967 में जनसंघ से श्यामरावजी कापगते, 1972 में काँग्रेस से मार्तंड कापगते, 1978 में काँग्रेस से मधुकर बेदलकर, 1980 में एवं 1985 में काँग्रेस से जयदेव कटकवार, 1991 और 1995 में भाजपा से डॉ. हेमकृष्ण कापगते, 1999 तथा 2004 में काँग्रेस से सेवक वाघाये, तथा 2009 में भाजपा के नाना पडोले साकोली विधानसभा क्षेत्र से अबतक विधायक बने है.

1980 एवं 1985 में जयंत कटकवार, 1990 एवं 1995 में डॉ. हेमकृष्ण कापगते, 1999 एवं 2004 में सेवक वाघाये अबतक दो-दो बार विधायक बने थे. 2009 में लाखांदुर विधानसभा क्षेत्र से परिसीमन कम होने के कारण नाना पडोले भाजपा के टिकट पर 2009 में साकोली से रिकॉर्ड मतों से चुनाव में विजयी हुए थे. जिससे सेवक वाघाये तिसरी बार विधायक बनने से चुक गये. इस बार 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नाना पडोले सांसद में चुनकर आये है. यदि सेवक वाघाये चुनाव जीतते है तो वे तीसरी बार विधायक बनेंगे. अन्यथा भाजपा के राजेश काशीवार या राष्ट्रवादी काँग्रेस के सुनील फुंडे यह नए उम्मीदवार यहाँ से विधायक बन सकते है. कुल 21 उम्मीदवारों ने साकोली विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमाया है. उनके भाग्य का फैसला कल 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक चल जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि, साकोली विधानसभा का नया विधायक बनेगा कौन?

Maharashtra Assembly Elections

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement