Published On : Sat, Sep 20th, 2014

चिखली : जिला शतरंज स्पर्धा में शिवाजी विद्यालय की जीत

Anisha Nandkumar Pardeshiचिखली (बुलढाणा)। क्रिड़ा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य की ओर से जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन 2,3,4 सितंबर 2014 को किया गया था. इस स्पर्धा में 14 वर्ष आयु के समूह से कु. अनीषा नंदकुमार परदेशी, श्री शिवाजी विद्यालय चिखली की विद्यार्थिनी का चुनाव बुलठाणा जिला शतरंज संघ में हुआ. अनीषा अमरावती विभागीय स्पर्धा में सहभागी होगी.

अनीषा को अनिल वानखेड़े,नंदकिशोर गायकवाड़,निकस मैडम और सिरसाठ मैडम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. विद्यालय के प्राचार्य तनपुरे, उपमुख्यध्यापक पवार,पर्यवेक्षक बारोटे सर, गूंजकर सर ने इस सफलता के लिए अभिनंदन दिया और आगे की स्पर्धा के लिए शुभकामनाये दी.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above