Advertisement
काटोल (नागपुर)। स्थानिक नितिन श्यामसुंदर वैद्य, सोफ्टवेअर इंजिनियर आय.बी.एम.इंडिया, पुणे में कार्यरत है. वे आय.बी.एम. अॉस्ट्रेलिया में एक साल के नियुक्तिपर रवाना हुए है. कंपनी का कोई भी प्रोजेक्ट निर्धारित समय के पूर्व ही करने की क्षमता होने से उन्हें कैश पुरस्कार कंपनी से प्राप्त हुआ है. जिससे ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के विशेष प्रोजेक्ट के लिए उनको ‘ग्रुप लिडर’ पद पर नियुक्त किया गया है. शिक्षक सहकारी बैंक लि. नागपूर के जेष्ठ संचालक, काटोल हायस्कूल के पूर्व मुख्याध्यापक श्यामसुंदर वैद्य के वह बड़े पुत्र है. मुंबई एयरपोर्ट पर उनकों शुभकामनाएँ देने के लिए उनके चहेते और मित्रवर्ग उपस्थित थे.