Published On : Wed, Sep 3rd, 2014

चिमूर : 5 सितम्बर को चिमूर उपविभागीय कार्यालय पर भाजपा का मोर्चा

Advertisement


चिमूर (चंद्रपुर)

किसानों का कर्ज माफ़ किया जाय और अन्य मांगों को लेकर भाजपा पार्टी की ओर से 5 सितम्बर को चिमूर के उपविभागीय कार्यालय पर मोर्चा निकाला जाएगा. इसका नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष विधायक अतुल देशकर करेंगे।करीब दो हजार नागरिकों का समावेश रहेगा ऐसी जानकारी भाजपा तालुका अध्यक्ष धनराज मुंगले ने पत्रकार परिषद में दी है.

हुतात्मा स्मारक से निकलने वाले इस मोर्चे में सूखे की वजह से क़र्ज़ में डूबे किसानों का कर्ज माफ़ करना, फसल पर बिमा लागु करना, लोड शेडिंग बंद करना, गोसीखुर्द बांध के कॅनल का काम जल्द करके किसानों को सिचाई के लिए उपलब्ध कराया जाय, गोसीखुर्द बांध के प्रकल्प में किसानों को जमीन का योग्य मुआवजा जल्द दिया जाय, सुशिक्षित बेरोज़गारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार निर्माण करना, खेती बिजलिपंप के मीटर रीडिंग करके बिल निकाले, महिलाओं के आरक्षण नियमों में सूधार करना इन सभी मांगो का समावेश रहेगा.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान चिमूर तालुका अध्यक्ष धनराज मुंगले, नागभीड़ तालुका अध्यक्ष होमदेव मेश्राम, जिला महामंत्री संजय गजपुरे, जिला उपाध्यक्ष विजय टिपले, भाजपा जेष्ठ कार्यकर्ता वसंत वारजुकर, जि.म.सह.बैंक चंद्रपुर के संचालक गजानन पाथोड़े, भाजपा जेष्ठ कार्यकर्ता पुंडलीकराव मत्ते, जिप सदस्या अलकाताई लोणकर, दिवाकर कामड़ी की उपस्थिति रहेगी साथ ही नागरिकों को सहभागी होने का आवाहन किया गया है.

इस पत्रकार परिषद में धनराज मुंगले के साथ सुमनताई पिंपलापुरे, कमलाकर लोणकर, माया नावरे, आशा मेश्राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement