ग्रामीणों ने नवरात्रि से पहले रोक लगाने की मांग की
कोराडी (नागपुर)
कोराडी और महादुला क्षेत्र में रविवार तथा गुरुवार को लगने वाले स्टॉल और होटलों में खुले आम देशी, विदेशी शराब और मध्यप्रदेश से आने वाली विषाक्त शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. बताया जाता है कि इन लोगों की पुलिस से साठगांठ होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. इन होटलों में शराब ही नहीं बेची जाती, बल्कि रात में जुआ भी खेला जाता है. वरली-मटका तो आम बात हो गया है. नवरात्रि के पूर्व यह सब बंद करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने की है.
शराब और अन्य अवैध धंधे बढ़ने का असर यह हुआ है कि लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. लड़कियों का सड़क पार करना तक मुश्किल हो गया है. बाहर से अनेक गुंडे-बदमाश यहां आकर छुपे बैठे हैं. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कोराडी- महादुला क्षेत्र में रहनेवाले अधिकांश लोग पावर हाउस में काम करने वाले ही हैं. जनप्रितिनिधि को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. ताकि लोगों का जीवन सुखमय हो सके.
File pic